बरेली में कूड़े पर जंग : पड़ाेसियाें में लाठी-डंडे चले, पथराव में दर्जनभर लोग घायल

मोहनपुर में विवाद के दौरान एक-दूसरे पर पथराव करते दो पक्षों के लोग, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल।
मोहनपुर में विवाद के दौरान एक-दूसरे पर पथराव करते दो पक्षों के लोग, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल।
मोहनपुर में विवाद के दौरान एक-दूसरे पर पथराव करते दो पक्षों के लोग, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल।
मोहनपुर में विवाद के दौरान एक-दूसरे पर पथराव करते दो पक्षों के लोग, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल।

बरेली, 17 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर एक में सोमवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ मामूली विवाद भारी बवाल में बदल गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चल पड़े और पथराव शुरू हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही Police महकमे में हड़कंप मच गया। घटना में दोनों पक्षों के दर्जनभर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

वार्ड नंबर एक निवासी सरताज हुसैन के अनुसार उनकी मां सकीना बेगम रोज की तरह निर्धारित स्थान पर कूड़ा डालने गई थीं। तभी पड़ोसी फखरुद्दीन और जलालुद्दीन ने विरोध करते हुए उन्हें धमकी दे डाली। आरोप है कि कुछ देर बाद जब सरताज और उनके भाई घर से निकले तो आरोपितों ने लाठी-डंडों और तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिसमें सात लोग गंभीर घायल हो गए।

उधर दूसरे पक्ष के सलाउद्दीन का कहना है कि उनके परिवार की बुजुर्ग महिला बरकाती ने कूड़ा फेंकने का विरोध किया, जिसके बाद कहासुनी बढ़ी और मामला मारपीट तक पहुंच गया। उनके परिवार के कमरुद्दीन, राइस और मोइन खान गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कैंट Police ने घायलों को Hospital भेजा और दोनों पक्षों से तहरीर लेकर Trial दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि वीडियो में दिख रहे उपद्रवियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए Police बल तैनात कर दिया गया है।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

Leave a Comment

Read Next