प्रेमिका से मिलने आया 25 हजार रुपए का इनामी वारंटी गिरफ्तार

प्रेमिका से मिलने आया 25 हजार रुपए का इनामी वारंटी Arrested

जयपुर, 21 नवंबर (हि.स .)। एसओजी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से हजारों छात्रों को बेक डेट में विभिन्न कोर्स की फर्जी डिग्री और अंकतालिकाएं दिलवाने वाले 25 हजार रुपए के इनाकी स्थाई वारंटी को Arrested किया है। इस प्रकरण में पूर्व में ओजीजेएस विश्वविद्यालय चूरु ,जेएस विश्व विद्यालय शिकोहाबाद, Uttar Pradesh के चांसलर व पूर्व रजिस्ट्रार समेंत कुल 18 अभियुक्तों को Arrested कर चुकी है।

अतिरिक्त महानिदेशक एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा- 2022 में अनेक अभ्यार्थियो ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से दलालों के मार्फत मिलीभगत कर फर्जी तरीके से बेक डेट में डिग्रीयां हासिल की थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद एसओजी ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की । जांच की पुष्टि करने के बाद एसओजी ने ओपीजेएस चूरु व जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद ,Uttar Pradesh के चांसलर रवि कुमार उर्फ रवि त्यागी (38) कोलारी जिला धौलपुर निवासी को फर्जी तरीके से बेक डेट में में फर्जी डिग्रियां व अंकतालिका देने के आरोप में Arrested कर लिया । आरोपी 9 अप्रेल 2025 को एसओजी की कार्रवाही के दौरान फरार हो गया था। जिसके बाद एसओजी ने न्यायालय से स्थाई वारंट जारी करवाते हुए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।

विशाल बंसल ने बताया कि अभियुक्त की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपी की दिल्ली,नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में तलाश की। एसओजी टीम ने कथक प्रयासों से अभियुक्त रवि कुमार उर्फ रवि त्यागी को नोएडा से दस्तयाब कर लिया। बताया जा रहा है कि शातिर अभियुक्त नोएडा में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। जिसकी जानकारी एसओजी के पास थी। एसओजी टीम ने अभियुक्त के वहां पहुंचे ही उसे दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया है कि वांछित इनामी अभियुक्त देश के विभिन्न धार्मिक स्थल केदारनाथ,काशी विश्वनाथ उज्जैन,उंकारेश्वर ,वृदावन आदि जगहों पर फरारी काटता रहा।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next