30 साल से नाम बदलकर फरार चल रहा था हत्या का वारंटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Arrested  वारंटी प्रदीप कुमार सक्सेना उर्फ अब्दुल रहीम को हिरासत में ले जाती थाना प्रेमनगर Police  टीम।

बरेली, 27 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जिले की थाना प्रेमनगर Police ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर Murder के वारंटी को Arrested कर लिया। यह 30–35 वर्षों से फरार चल रहा था। Police के अनुसार अभियुक्त प्रदीप कुमार सक्सेना 1989 में पैरोल पर आने के बाद से फरार था और अदालत की कार्यवाही से बचने के लिए धर्म परिवर्तन कर अब्दुल रहीम उर्फ ‘सक्सेना ड्राइवर’ बनकर मुरादाबाद में रह रहा था।

हाईकोर्ट ने क्रिमिनल अपील संख्या 1913/1989 में 16 अक्तूबर को आदेश जारी कर उसे चार सप्ताह में Arrested कर सीजेएम बरेली के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीओ नगर प्रथम आशुतोष शिवम के पर्यवेक्षण में Police टीम गठित की गई।

टीम ने पहले उसके पैतृक कस्बा शाही में पूछताछ की, जहां पता चला कि प्रदीप लंबे समय पहले घर छोड़ चुका है। सुराग मिलने पर Police मुरादाबाद के मोहल्ला करूला पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि अब्दुल रहीम नाम का एक ड्राइवर, जिसे लोग ‘सक्सेना ड्राइवर’ के नाम से जानते हैं, 30 साल से ट्रांसपोर्ट नगर में काम करता है।

मुखबिर की सूचना पर Police को डेलापीर मंडी में संदिग्ध मिला। पूछताछ में उसने अपना असली नाम प्रदीप सक्सेना स्वीकार कर लिया। Police ने उसे Murder व चोरी के केस (मु.अ.सं. 331/87 धारा 379/302) में Arrested कर लिया। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने कहा अभियुक्त लगभग तीन दशक से पहचान छिपाकर फरारी काट रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर टीम ने लगातार खोजबीन की और उसे Arrested कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next