पति ने नहीं दिया तलाक तो प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने सुपारी देकर करवा दी हत्या, गिरफ्तार

पति ने नहीं दिया तलाक तो प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने सुपारी देकर करवा दी Murder ,Arrested

गाजियाबाद, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना लिंकरोड क्षेत्र के साहिबाबाद गांव निवासी टैक्सी चालक योगेश 24 सितम्बर को हुई Murder का शनिवार को थाना Police ने खुलासा किया है।

सहायक Police आयुक्त (साहिबाबाद) श्वेता यादव ने बताया कि योगेश की पत्नी पूजा का तीन साल से पिलखुवा निवासी आशीष के साथ प्रेम सम्बंध था। पूजा आशीष से शादी कर उसके साथ रहना चाहती थी। इसके लिए वह कई बार योगेश से तलाक की मांग कर चुकी थी लेकिन योगेश ने हर बार मना कर दिया। इसके बाद पूजा और आशीष ने मिलकर Murder की योजना बनाई। आशीष ने अपने परिचित चंद्रपाल को एक लाख रुपये में सुपारी दी। 24 सितम्बर को पूजा ने बहाने से अपने पति योगेश को पिलखुवा बुलाया। यहां जंगल मे आशीष को पूजा के साथ देख जब योगेश वहां पहुंचा तब झगड़ा शुरू हो गया। तभी चंद्रपाल ने अपने साथी प्रवीण के साथ मिलकर पेपर कटर से योगेश की गर्दन पर वार कर दिया। योगेश बचने के लिए जंगल के अंदर भागा, लेकिन आरोपित उनके पीछे दौड़े और उसकी Murder कर शव को झाड़ियों में छिपा दिया।

एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि आरोपित पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आशीष को आज Arrested कर लिया गया है। बाकी दोनो आरोपित चंद्रपाल और प्रवीण की तलाश में टीमें लगी हुई है। जल्द ही उन्हे Arrested कर लिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next