कार पर लाल बत्ती लगाकर बनाई रील, वायरल हुई तो पुलिस ने शुरु की तलाश

निजी कार पर “मजिस्ट्रेट” लिखकर लाल नीली लाइट लगाकर रील वायरल।

मुरादाबाद, 28 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की मुरादाबाद Police निजी कार पर मजिस्ट्रेट लिखकर लाल नीली लाइट लगाकर रील बनाने वाले युवकों की तलाश कर रही है। Police अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मजिस्ट्रेट लिखी व लाल नीली लाइट लगी रील की जांच कराई जाएगी। विवेचना में आए तथ्याें के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार चार युवक एक सफेद कार पर मजिस्ट्रेट लिखा बोर्ड है और लाल नीली बत्ती की फ्लैश लाइट जल रही हैं। युवकों के द्वारा इस कार के साथ हाईवे पर स्थित किसी ढाबे पर रील बनाई गई है। यह रील सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-accused-arrested-for-selling-mobile-sim-cards-to-cyber-fraudsters-arrested/"class="relpost-block-single" >

Cyber Fraud करने वालों को मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले तीन आरोपित Arrested

नारायणगढ़ में नाबालिग से Rape , आरोपित Arrested

शाहपुरा Firing कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी Arrested , एक फरार

Leave a Comment

Read Next