चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए सारण पुलिस ने किया अवैध हथियार का खुलासा

Arrested  युवक

सारण, 21 नवंबर (Crimes Of India) । मांझी थाना क्षेत्र में Police ने एक साधारण गेंहू चोरी के मामले की जांच के दौरान अवैध आग्नेयास्त्रों के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा किया है। इस कार्रवाई में एक देशी कट्टा बरामद किया गया है, साथ ही एक मुख्य आरोपी को Arrested किया गया है और एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है।

Police को यह सफलता तब मिली जब घोड़हट गांव के निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपने घर से पांच बोरा गेंहू की चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही मांझी थाना Police टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाई।

पूछताछ के दौरान आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की गई, जिसने मामले को पूरी तरह से पलट दिया। Police को मोबाइल गैलरी में आरोपी और उसके एक अन्य सहयोगी की अवैध हथियार के साथ तस्वीर मिली। अवैध हथियार वाली तस्वीर मिलते ही Police ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हथियार उसका नहीं, बल्कि उसके सहयोगी समीकांत ओझा का है, जिसे डुमरी गांव स्थित उसके घर में छिपाया गया है।

इस सूचना पर मांझी Police टीम ने बिना देर किए आरोपी के निशानदेही पर त्वरित छापामारी की। समिकांत ओझा के डुमरी स्थित निवास स्थान पर हुई छापेमारी में Police को सफलतापूर्वक एक देशी कट्टा बरामद हुआ। हथियार बरामद होने के बाद समिकांत ओझा को तत्काल Arrested कर लिया गया। Arrested ी के बाद पूछताछ में मुख्य अभियुक्त समिकांत ओझा ने खुलासा किया कि वह इस अवैध हथियार का इस्तेमाल ग्रामीणों में भय और आतंक फैलाने के उद्देश्य से करता था।

इस मामले में Police ने कुल एक अभियुक्त समिकांत ओझा को Arrested किया है और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। Police ने इस संबंध में मांझी थाना में कांड संख्या 428/25 के तहत आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Crimes Of India) / धनंजय कुमार

Leave a Comment

Read Next