संभल: पति की हत्या में प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

फोटो

संभल, 22 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में संभल जिले के बहजोई थाना Police ने शनिवार को एक महिला और उसके प्रेमी को Arrested किया हैं। आरोप है कि महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की Murder की हैं। बाद में इसे आत्मMurder दर्शाने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया था।

थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि यह घटना बहजोई थाना क्षेत्र के पंवासा गांव की है। यहां रहने वाले पूरन सिंह कठेरिया (54) की पत्नी

विनोद देवी का गांव के ही राशन डीलर श्याम सिंह से कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी जब पति को हुई तो उसने आपत्ति जताया। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इस बीच पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 17 नवंबर को विनोद देवी ने प्रेमी श्याम सिंह से मिलकर पति पूरन सिंह की गला घोंटकर Murder कर दी। Murder के बाद किसी को शक न हो इसके लिए शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया था।

घटना की जानकारी पर बहजोई थाना Police गांव पहुंची और शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। इस दौरान, आरोपित पत्नी विनोद देवी ने Post Mortem न कराने की मांग करते हुए खुद को कमरे में बंद कर आत्मMurder की धमकी दी। हालांकि, Police ने तत्परता दिखाते हुए उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया। 20 नवंबर को मृतक के बेटे सुमित प्रताप सिंह उर्फ कन्हैया की शिकायत पर Police ने मां विनोद देवी और उसके प्रेमी श्याम सिंह के खिलाफ Murder का मामला दर्ज किया। आरोपित महिला ने बताया कि पति पूरन सिंह एक प्राइवेट बस कंडक्टर थे। घटना के दिन 17 नवंबर को उनकी बहन बेटे की शादी का न्योता देने घर आई थी और उसके जाने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया।

थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की Murder की हैं। Murder रों को Arrested कर जेल भेज दिया हैं।————

(Crimes Of India) / Nitin Sagar

Leave a Comment

Read Next