किसान की हत्या में पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार

किसान वीरपाल की Murder  में Arrested  पत्नी सुनीता ।
किसान वीरपाल की Murder  में Arrested  पत्नी का प्रेमी आशीष उर्फ अंशु ।

मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जनपद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्हेदादपुर उर्फ देवा नगला में धान के खेत की रखवाली कर रहे किसान की गला घोंटकर Murder करने के आरोप में मंगलवार को उसकी पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष कुमार उर्फ अंशु पुत्र कुमार पाल को Police ने Arrested कर लिया।

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वीरपाल की Murder की थी। उन्होंने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गांव अल्हेदादपुर उर्फ देवा नगला निवासी वीरपाल सिंह (40) खेती के साथ ही मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी सुनीता, तीन बेटियां गौरी, उपासना और भावना हैं।

पूछताछ में परिजनों ने बताया कि तीन दिन से वीरपाल के खेत में धान निकाला जा रहा था। कुछ धान खेत में ही रह गया था, जिसकी रखवाली करने के लिए वीरपाल खेत पर ही रह रहा था। रविवार रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद वह खेत पर रखवाली करने चला गया था। सोमवार सुबह जब दिन निकलने के काफी देर बाद तक घर नहीं लौटा तो बेटी भावना उसे देखने खेत पर पहुंच गई। बेटी पहुंची तो वीरपाल का शव चारपाई पर पड़ा था। पिता को इस हालत में देख वह बदहवास हो गई। थोड़ी देर में ही परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया था।

सूचना पाकर सीओ बिलारी अशोक कुमार और एसएचओ उदय प्रताप सिंह Police टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम बुलाकर अधिकारियों ने मौके पर जांच कराके साक्ष्य संकलन कराए थे। Post Mortem में गला घोंटकर Murder करने की पुष्टि हुई थी। Police मामले की जांच शुरू की और किसान वीरपाल की पत्नी के प्रेम सम्बंध की जानकारी हुई। Police ने दोनों को Arrested कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

———

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next