चरस की तस्करी में महिला गिरफ्तार, 1.34 किलोग्राम चरस बरामद

देवी-देवताओं और महाकुंभ-2025 पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली आरोपित महिला Arrested

मुरादाबाद, 03 दिसम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे Police ने चरस की तस्करी के आरोप में एक महिला को Arrested किया है। Police ने उसके कब्जे से 1.34 किलोग्राम चरस बरामद की है।

थाना मूंढापांडे के थानाध्यक्ष मोहित चौधरी ने बताया कि आज शाम चार बजे थाना Police टीम हरसैनपुर मार्ग पर सिरसखेड़ा मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। वहां से गुजर रही आरोपित महिला Police चेकिंग देखकर वहां से भागने की लगी। शक होने पर महिला Police कर्मियों ने महिला को पकड़ लिया। महिला सिपाहियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके थैले से एक किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई।

एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि पूछताछ में महिला ने अपना नाम हिना बताया है। वह सिरसखेड़ा गांव की रहने वाली है। महिला ने पूछताछ में कबूला है कि वह दूसरे जिलों से चरस लाकर जिले में सप्लाई कर रही थी। बुधवार शाम Police ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next