औरैया में खेत की मेड़ के विवाद में महिला पर फावड़े से हमला, नाक कटी, दो आरोपित गिरफ्तार

घायल महिला

औरैया, 06 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के औरैया जनपद के दिबियापुर कोतवाली क्षेत्र के लखनापुर गांव में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक महिला पर फावड़े से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी नाक कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। Police ने इस मामले में दो आरोपियों को Arrested किया है

घटना गुरुवार दोपहर की है। पीड़ित पक्ष के परिजन शिव प्रसाद दाेहरे ने Police को दी तहरीर में बताया कि उनकी भाभी अमरावती अपने खेत में गेहूं की बुवाई करने गई थीं। उसी दौरान रामावतार पुत्र मुंशीलाल, राजीव कुमार और संजीव पुत्र गजराज सिंह खेत की मेड़ काट रहे थे। जब अमरावती ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो विवाद बढ़ गया। इस दौरान राजीव ने फावड़े से अमरावती पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ी। ग्रामीणों के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए और घायल अमरावती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची Police ने दो आरोपियों को Arrested कर लिया है। कोतवाली प्रभारी रुद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next