पारिवारिक विवाद में मारपीट के चलते महिला की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

धर्मशाला, 09 अक्टूबर (Crimes Of India News) । कांगड़ा जिले के लंबागांव Police थाना क्षेत्र के कर्णघट में एक पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट में 48 वर्षीय महिला अंजना देवी की मौत हो गई। अंजना देवी को पेट दर्द बताकर टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद बीते दिन बुधवार को महिला ने दम तोड़ दिया। Police अब आगामी कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Police के अनुसार मारपीट की यह घटना एक अक्टूबर की है। अंजना देवी और उनके पति हरनाम सिंह अपने बेटे से अलग रहते थे। बेटे ने पारिवारिक झगड़े में अपने माता-पिता की पिटाई की थी।

थाना प्रभारी लंबागांव कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन बेटी ने भाई को मां की तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। जब बेटा पहुंचा, तो उसकी पिता से बहस शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ने पर अंजना देवी बीच-बचाव करने आईं तभी बेटे ने उनके पेट में लात मार दी।

इस घटना के बाद अंजना देवी की हालत बिगड़ गई। उन्हें पहले जयसिंहपुर Hospital ले जाया गया, जहां से पालमपुर रेफर कर दिया गया। पालमपुर में डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पेट की नस फट चुकी थी। इसके बाद उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां 3 अक्टूबर को उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन इसके बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई।

उधर थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि इस मामले में महिला की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल Police ने मृतक की बेटी और पति के बयान दर्ज किए हैं।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Leave a Comment

Read Next