
हावड़ा, 19 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के शिबपुर स्थित एक प्रतिष्ठित आवासीय परिसर में बुधवार सुबह एक महिला को गोली लगने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घायल महिला की पहचान पूनम यादव के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर अवस्था में कोलकाता के एक निजी Hospital में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, गोली उनकी गर्दन को छूते हुए निकल गई है।
घटना शिबपुर थाने के पास स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में घटी, जिसमें कुल छह अलग-अलग टावर हैं। 15/डी ब्लॉक के 387 नंबर फ्लैट में रहने वाले यादव परिवार में पति गोपाल यादव, पत्नी पूनम और उनका एक छोटा बच्चा शामिल है। गोपाल यादव एक स्थापित व्यवसायी बताए जाते हैं। बुधवार सुबह फ्लैट के अंदर अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। कुछ ही देर बाद पूनम को रक्तरंजित अवस्था में फ्लैट के भीतर गिरा हुआ पाया गया।
सूचना मिलते ही शिबपुर थाने की Police तुरंत मौके पर पहुंची। घायल महिला को तुरंत Hospital ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अभी स्थिर है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय महिला के पति गोपाल यादव भी फ्लैट में मौजूद थे। ऐसे में संदेह और गहरा हो गया है।
Police ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर लिए हैं और आवास परिसर के सभी सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। शिबपुर Police इस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / धनंजय पाण्डेय

