नाेएडा सड़क हादसे में पैदल जा रही महिला की मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना बीटा-दो क्षेत्र में बीती रात को हुए सड़क हादसे मे पैदल जा रही एक महिला काे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को रीना देवी (35) पत्नी संजय पासवान निवासी तुगलपुर डोमिनोज गोल चक्कर अल्फा -वन से परी चौक की ओर पैदल जा रही थी। तभी एक बाइक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश Hospital में भर्ती करवाया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

Leave a Comment

Read Next