जींद : पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले में वांछित आरोपित महिला गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में आरोपित महिला।

जींद, 8 नवंबर (Crimes Of India) । सीआईए स्टाफ नरवाना टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में Police पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को Arrested किया है। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है। शनिवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि दो मई 2022 को सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध गांव पीपलथा निवासी राजेंद्र के घर पर छुपे हुए हैं। जो किसी बड़ी लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देकर आए हैं।

जब सीआईए नरवाना की टीम उनको पकडऩे के लिए पीपलथा पहुंची तो बस्ती के करीब 30-35 व्यक्तियों ने Police पार्टी पर Firing करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सीआईए नरवाना वा थाना गढ़ी के कई Police कर्मचारी घायल हो गए थे।

जिस पर आरोपितों के खिलाफ गढ़ी थाना में मामला दर्ज किया गया था। Police इस मामले में 24 आरोपितों को Arrested किया जा चुका है। जबकि कुछ फरार थे। ऐसे में Arrested आरोपितों की Arrested ी के लिए सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाए हुए हैं। सूचना मिली कि इस मामले में वांछित आरोपित गांव पीपलथा निवासी मुख्त्यारो अपने किसी जानकार के पास मिलने के लिए पीपलथा आई हुई है। जिस पर Police ने कार्रवाई करते हुए मुख्तयारो को Arrested कर लिया।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next