
–दहेज उत्पीड़न के मामले में जांच कर रहा था आरोपित Murder रा दरोगा
हमीरपुर, 16 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली Police ने 3 दिन पूर्व सड़क किनारे मिले महिला के नग्न शव की पहचान के बाद महिला की Murder का सनसनीखेज खुलासा करते हुए जनपद महोबा में तैनात एक उपनिरीक्षक को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल और स्विफ्ट डिजायर कार सहित Arrested कर लिया है। Police ने आरोपित दरोगा को जेल की सलाखों में कर दिया है। उपनिरीक्षक ने मृतका से विवाद के बाद लोहे की रॉड से हमला कर उसकी Murder कर शव सड़क किनारे फेंक दिया था।
Police अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार के नेतृत्व में Police टीम ने रविवार को आरोपित उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी महमद मऊ थाना लालगंज जनपद रायबरेली को कोतवाली नगर क्षेत्र के राठ तिराहा से Arrested किया। Arrested आरोपित वर्तमान में महोबा जिले के क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय में तैनात था।
बताते चलें कि बीते 13 नवम्बर को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमना किशनपुर के पास बसवारी रोड किनारे खंदक में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। शिनाख्त और सोशल मीडिया प्रचार के बाद मृतका की पहचान किरन पुत्री राज बहादुर निवासी ग्राम मकरबई थाना कबरई जनपद महोबा के रूप में हुई। मृतका के पिता ने Police को बताया कि किरन ने पति व ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना आरोपित उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव कर रहा था। घटना के खुलासे में लगे Police दल ने बसवारी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार की पहचान की।
वाहन स्वामी देवेन्द्र कुमार से पूछताछ पर पता चला कि 12 नवम्बर की शाम आरोपित दरोगा अंकित यादव कार लेकर किसी निमंत्रण में जाने की बात कहकर निकला था। जब Police ने आरोपित से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने किरन की Murder की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि रास्ते में किसी बात पर विवाद हुआ, इसी दौरान बसवारी रोड किनारे गाड़ी रोककर उसने लोहे की रॉड से किरन के सिर पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को सड़क किनारे खंदक में फेंककर वह गाड़ी लेकर भाग गया। Police ने आरोपित के पास से Murder में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, लोहे की रॉड और वारदात के समय पहनी टी-शर्ट बरामद की है। विवेचना के आधार पर मुकदमे में अब धारा 238 बीएनएस तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (2) (वी) की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया।
वहीं आरोपित दरोगा अंकित यादव ने बताया कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी और हमेशा कहीं न कहीं घुमाने के साथ ही तरह तरह की फरमाईशें कर रही थी। जिससे विवाद हो गया और गलती के साथ गुस्से में उससे Murder हो गई। वहीं दरोगा द्वारा की गई इस Murder से क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही हैं और लोग कह रहे हैं कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आमजन न्याय के लिए किसके पास जाए।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

