प्रयागराज में बगीचे में गड़ा हुआ पाया गया महिला का शव, हत्या की आशंका

प्रयागराज के सहायक Police  आयुक्त थरवई चन्द्रपाल सिंह घटनास्थल से जानकारी देते हुए की फोटो

प्रयागराज, 15 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र में प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावा गांव के समीप बगीचे में शनिवार को एक महिला का शव जमीन में गड़ा हुआ पाया गया है। आशंका है कि उसकी मृत्यु सिर में गम्भीर चोट लगने की वजह से हुई है। महिला के शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची Police टीम ने फोरेंसिक जांच के बाद शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

सहायक Police आयुक्त चंद्रपाल सिंह ने बताया कि थरवई थाने को सूचना मिली कि लखरावा गांव के बगीचे में एक महिला का शव जमीन में गड़ा हुआ है। उससे वहां दुर्गन्ध आ रही है। इस सूचना पर पहुंची थरवई थाने की Police टीम ने अधिकारियों को खबर दी और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की मौत लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई है। हालांकि मौत का समय एवं स्पष्ट कारण Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। महिला की उम्र भी स्पष्ट नहीं हो पायी है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसके सिर में लगी चोट से उसकी मौत प्रतीत हो रही है। घटनास्थल पर Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंचे। महिला की पहचान कराने के लिए आस—पास के थाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गायब हुई महिला के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next