
जींद, 20 नवंबर (Crimes Of India) । उचाना खंड के गांव काकड़ौद में दहेज उत्पीडऩ से आहत महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे लटकते मिली।
घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना Police मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। Police ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों पर दहेज Murder का मामला दर्ज कर लिया है। Police मामले की जांच कर रही है।
गांव काकडौद निवासी प्रदीप की 25 वर्षीय पत्नी पूजा का शव बुधवार देर शाम को अपने कमरे में संदिग्ध हालात के चलते फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतका का मायका पक्ष तथा उचाना थाना Police मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले शव का Post Mortem के लिए नरवाना नागरिक Hospital पहुंचाया।
मृतक के भाई गांव मुकलान निवासी नितिश ने Police को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी 21 दिसंबर 2021 को गांव काकड़ोद निवासी प्रदीप के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही ससुरालीजन पूजा को दहेज को लेकर परेशान करते थे। पूजा ने वैवाहिक जीवन में दस माह पहले एक लड़के को जन्म दिया था। बावजूद इसके दहेज का लेकर पूजा का उत्पीडऩ जारी रखा। नितीश ने आरोप लगाया कि दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उसकी बहन की योजनाबद तरीके से Murder कर शव का फांसी के फंदे पर लटकाया है। गुरूवार को जानकारी देते हुए उचाना थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि Police ने मृतका के भाई नितिश की शिकायत पर पति प्रदीप, सास मीना, ससुर राजेद्र, ननंद पूनम, देवर राहुल के खिलाफ दहेज Murder समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

