
गाजियाबाद, 11 नवंबर (Crimes Of India) । गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र में स्थित सुदामापुरी कॉलोनी में बीती रात को एक महिला का शव पंखे के फंदे से लटका मिला। उसके परिजनों ने मंगलवार को थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मायके पक्ष के लोगों ने पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर Murder कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया।
थाना मोदीनगर के प्रभारी निरीक्षक नरेश शर्मा ने बताया कि सुदामापुरी कॉलोनी में सोमवार को रात को गीता नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। Police के पहुंचने से पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को फंदे से उतार दिया था। इसके बाद Police ने शव को Post Mortem के लिए भेजा था। मंगलवार को महिला के पिता और अन्य परिजन कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया।
पिता के अनुसार उनकी पुत्री गीता की Murder की गई है। ससुराल पक्ष के लोग आए-दिन उसके साथ मारपीट करते थे। कई बार पंचायत भी हुई थी। गीता पर मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाया जाता था। पिता के अनुसार कई बार एक-एक लाख रुपये मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों को दिए थे। आरोप है कि पति सहित अन्य लोगों ने Murder कर शव को फंदे से लटकाया था। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। थाना प्रभारी ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझाकर उन्हें शांत किया गया। उन्होंने बताया कि Police मामले की जांच कर रही है।
—————
हिन्दुस्तान/सुरेश चौधरी
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

