महिला का फंदे से लटका मिला शव

घटनास्थल की जांच करती Police

भाई ने लगाया Murder का आरोप

हमीरपुर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बिवांर थाना क्षेत्र के सायर गांव में शुक्रवार को महिला का शव घर की कड़ी से लटका मिला। पति ने आत्मMurder की फौरी सूचना बिवांर थाना में दर्ज कराई।

बिवांर थाना क्षेत्र के सायर गांव के मोहनपुरवा मुहल्ला निवासी इंद्रपाल पुत्र पिरवा पाल की पत्नी संगीता (40) का शव शुक्रवार को घर के खपरैल की कड़ी से फंदे से लटका मिला। मृतका के पति ने आत्मMurder बताते हुए थाना में सूचना दर्ज कराई ,जबकि मृतका के भाई धीरेंद्र पुत्र छोटे पाल निवासी ग्राम लोदीपुरा थाना कदौरा जिला जालौन ने पति इंद्रपाल और जेठ रजेपाल के खिलाफ Murder करने का आरोप लगाते हुए बिवांर थाना में तहरीर दी है।उसने बताया कि इंद्रपाल शराबी है और अक्सर बेवजह उसकी बहन को पीटता था और जेठ ने भी बीते दिनों उसकी बहन के साथ बेवजह गालीगलौज की थी। उसने बताया कि उसकी बहन की शादी 15 साल पहले हुई थी जिसके तीन बच्चे ,एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं ,जिनमें से बड़ी भांजी नैन्सी (13) ने फोन पर घटना की सूचना दी थी। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन गांव में बच्चों के साथ रहती थी ,जबकि उसका पति बाहर रहकर पेंटिंग करता था और बहन पति के हिस्से की ढाई बीघे कृषि भूमि से ही गुजारा करती थी।बताया कि पति गांव लौटा था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी । उसके शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं। बिवांर थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली है। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next