बंद कमरे मे मिली महिला की लाश, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जाँच में जुटी

घटनास्थल

रायगढ़, 17 नवंबर (Crimes Of India) । लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंकिरा गॉव में साेमवार काे एक घर के बंद कमरे में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आज सुबह जब परिजनों ने महिला को नहीं देखा तो खोजबीन करने लगे दरवाजा को खोल कर देखा तो जमीन पर महिला कि लाश पड़ी हुई थी। महिला का नाम आमाशों बाई पति अलाप अगरिया ग्राम अंकिरा थाना लैलूंगा बताया जा रहा है। घटना की सूचना लैलूंगा Police को देने पर थाना प्रभारी Police टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया महिला की मौत Murder प्रतीत होने पर Police ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। लैलूंगा Police और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार घटना के बाद से मृतिका का पति फरार बताया जा रहा है। पूरा मामला चरित्र शंका को लेकर Murder होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल लैलूंगा Police आफ फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। Police कि जाँच और Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Leave a Comment

Read Next