विद्यालय प्रांगण में मिला महिला का अर्धनग्न शव

पुरुलिया, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।

पुरुलिया शहर में शनिवार को एक प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण से एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना पुरुलिया शहर के 21 नंबर वार्ड स्थित अलंगी डांगा प्राथमिक विद्यालय की है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर की दीवार से सटे हिस्से में महिला का शव पड़ा देखा। मृत महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ Rape कर उसकी Murder की गई हो।

सूचना मिलते ही पुरुलिया सदर थाने से Police मौके पर पहुंची और शव को Post Mortem के लिए पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज Hospital भेज दिया। Police यह भी जांच कर रही है कि कहीं महिला की Murder किसी अन्य स्थान पर कर शव को स्कूल परिसर में फेंका तो नहीं गया।

बताया गया कि दुर्गापूजा की छुट्टियों के कारण इन दिनों स्कूल बंद है। ऐसे में Police यह भी खंगाल रही है कि उस समय स्कूल में कोई चौकीदार या सुरक्षा कर्मी मौजूद था या नहीं।

फिलहाल, मृत महिला की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है।

—————

(Crimes Of India) / धनंजय पाण्डेय

Leave a Comment

Read Next