महिला हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Hospital  में भर्ती घायल आरोपी

हमीरपुर, 07 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दस दिन पहले हुई महिला की Murder की गुत्थी को Police ने सुलझा लिया है। शुक्रवार को Police ने इस ब्लाइंड मर्डर केस के दो आरोपितों को मुठभेड़ के बाद Arrested किया है।

27 अक्टूबर को रीवन गांव के पास खेत में एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ था। चेहरा पूरी तरह जल जाने के कारण पहचान मुश्किल हो रही थी, लेकिन दाहिने हाथ की कलाई पर गायत्री नाम लिखा होने से Police को जांच में अहम सुराग मिला। जांच के दौरान पता चला कि मृतका गायत्री मध्य प्रदेश के चंदला थाना क्षेत्र की निवासी थी। उसके पति सुरेश प्रजापति ने गायत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप उसके रिश्तेदार रामसुफल तथा उसके साथी सोनू यादव पर लगाया था। Police को आज मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपित नेशनल इंटर कॉलेज रोड पर देखे गए हैं।

दोनों ने Police पर Firing कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया और Hospital में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में मुख्य आरोपित रामसुफल ने स्वीकार किया कि वह शादीशुदा था, जबकि गायत्री उसके साथ और उसके मित्र सोनू यादव दोनों के साथ संबंध में थी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों ने मिलकर गायत्री को मारने की साजिश रची। वे उसे बाइक से रीवन गांव के पास एक सुनसान खेत में ले गए, जहां पहले गला दबाकर Murder की और फिर चेहरा जला दिया, ताकि पहचान छिपाई जा सके।

सीओ राजेश कमल ने शुक्रवार को बताया कि दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है। घायलों को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf/"class="relpost-block-single" >

जोगबनी में युवक की आपसी विवाद में गोली मारकर Murder ,Police छानबीन में जुटी,तीन हिरासत में

बीएसएनएल टावर से जनरेटर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन Arrested

शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला जिम ट्रेनर Arrested

Leave a Comment

Read Next