दुधमुंहे बच्चे की चोरी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, मानव तस्करी में भेजे गए जेल

दुधमुंहे बच्चे को परिजन को सौपती Police ।

मीरजापुर, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजगढ़ थाना Police ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाले मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुधमुंहे बच्चे को चुराने वाले युवक और युवती को Arrested कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। Police ने बताया कि दोनों आरोपित बच्चे को बेचने की फिराक में थे।

मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ गुड्डू और उनकी पत्नी प्रतिमा से जुड़ा है। दोनों गुरुवार को 25 दिन के नवजात शिशु को लेकर सोनभद्र के लोढ़ी जिला Hospital गए थे। लौटते समय ऑटो में एक अनजान युवती सवार हो गई, जिसने बातचीत के दौरान प्रतिमा से दोस्ती कर ली और खुद को मड़िहान निवासी बताया।

जब ऑटो नदिहार बाजार में रुका तो पति-पत्नी नाश्ता करने लगे। इस दौरान युवती ने बच्चे को गोद में लिया और मौका मिलते ही अपने साथी युवक के साथ फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने कई टीमें गठित कर तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में Police ने घोरावल थाना क्षेत्र के बरईटोला निवासी 28 वर्षीय पूजा विश्वकर्मा और शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय दीनदयाल विश्वकर्मा को नवजात शिशु सहित Arrested कर लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपित मानव तस्करी से जुड़े हैं। Police ने विधिक कार्रवाई पूरी कर दोनों को जेल भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next