छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में युवक की निर्दयतापूर्वक हत्या

अपराध स्थल सराफा सदर बाजार के गली में पहुंची Police

दुर्ग/रायपुर, 8 नवंबर (Crimes Of India) । छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में शुक्रवार -शनिवार की दरमियानी देर रात एक आठ आरोपितों ने मिलकर एक युवक की निर्दयतापूर्वक Murder कर दी । आरोपितों ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में मृतक को डेढ़ किमोलीटर टायर में लटकाकर घसीटा और शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार सदर सराफा लाइन की एक सकरी गली में मारकर फेक दिया। Police ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपित नशे के आदी बताएं जा रहें हैं।

शनिवार सुबह युवक के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना Police को मिली।युवक को दुर्ग जिला Hospital में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शीतला नगर निवासी संतोष आचार्य ( 40 वर्ष) के रूप में की गई।

Police ने जानकारी दी है कि मृतक संतोष अपने शीतला नगर घर में दरवाजे को भीतर से बंद कर सो रहा था। आरोपितों ने रात करीब 10 बजे उसके घर पहुंचकर हंगामा करते हुए शब्बल से दरवाजे की कुंडी को तोड़ दिया।उसके बाद मृतक को घर के बाहर लाकर जमकर पूरे कपड़े कर उतार पिटाई की।आरोपितों ने मृतक को पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल कर गाड़ी की टायर में लटकाकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। घसीटने के बाद सफाई कर्मी वाले कचरा गाड़ी में भी मृतक को नग्न कर घुमाया गया। जिसके फुटेज फिलहाल मिल नहीं पाए हैं।

आरोपितों ने करीब 11.30 बजे मृतक को सराफा सदर बाजार के गली में ले जाकर फिर से पिटाई करते हुए उसे छोड़ लौट गए। अलसुबह करीब 4 बजे Police को एक युवक के ललूलूहान हालत में पड़े होने की सूचना पर Police पहुंची। मृतक को दुर्ग जिला Hospital लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का Post Mortem कराकर बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।सिटी कोतवाली Police Murder की तफतीश कर रही है।

(Crimes Of India) / केशव केदारनाथ शर्मा

Leave a Comment

Read Next