मचान पर जिंदा जलाए गए युवक की मौत, महिला की हालत गंभीर

Arrested  आराेपी।

जयपुर, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । मौखमपुरा इलाके में तीन दिन पहले हुई दिल दहला देने वाली घटना में सोमवार देर रात 60 फीसदी से ज्यादा जले युवक कैलाश गुर्जर (25) ने एसएमएस Hospital में दम तोड़ दिया। 45 फीसदी तक झुलसी उसकी प्रेमिका सोनी गुर्जर गंभीर हालत में अब भी Hospital में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।

मौखमपुरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर के अनुसार कैलाश बाड़ोलाव गांव का निवासी था, रोज की तरह खेत के मचान पर सो रहा था। शुक्रवार देर रात उसकी शादीशुदा प्रेमिका सोनी उससे मिलने खेत पर पहुंची। इसी दौरान महिला के चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर (57) और जेठ गणेश गुर्जर (41) भी उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच गए।

Police के अनुसार दोनों आरोपितों ने युवक युवती को मचान पर ही बांध दिया और उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने Police को सूचना दी। रात करीब तीन बजे Police मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में Hospital ले जाया गया।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात की जड़ एक पुरानी पारिवारिक रंजिश में छिपी है। सोनी गुर्जर विधवा है और उसके दो बच्चे हैं। वहीं कैलाश शादीशुदा है। दोनों परिवारों का एक-दूसरे से मतभेद तब से चल रहा था जब एक साल पहले सोनी के जेठ के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत बिल्कुल बंद हो गई थी।

इसी तनाव के बीच शुक्रवार की रात हुई यह घटना पूरे इलाके को सन्न कर गई। Police ने दोनों आरोपितों बिरदीचंद और गणेश को Arrested कर लिया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है, जबकि Hospital में गंभीर हालत में भर्ती सोनी गुर्जर का उपचार लगातार जारी है।

—————

(Crimes Of India) / रोहित

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-members-of-the-gang-involved-in-cyber-fraud-of-rs-38-lakh-arrested/"class="relpost-block-single" >

अड़तीस लाख की Cyber Fraud करने वाले गिरोह के तीन सदस्य Arrested

हिमाचल Police का ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा, 36 घंटे में 33 Arrested

यूपी एसटीएफ ने 100 करोड़ का फर्जी होम लोन रैकेट पकड़ा, सरगना रामकुमार समेत 8 Arrested

Leave a Comment

Read Next