एमबीए की छात्रा को गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या

जानकारी देते एसएसपी
घटना स्थल पर जानकारी जुटाती Police

छात्रा की हालत गंभीर किंतु स्थिर,Police पड़ताल में जुटी

झांसी, 9 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सामने रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे एक सिरफिरे युवक ने साथ खड़ी एमबीए की छात्रा को गोली मार दी। फिर युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा सटाया और गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। गोली कनपटी को चीरते हुए आर-पार हो गई। इससे युवक की मौके पर मौत हो गई,जबकि लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहगीरों ने दोनों को सड़क पर पड़े देख आनन-फानन में ऑटो रोककर दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि छात्रा का इलाज जारी है। उसके शरीर से काफी खून बह चुका है। Police की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय मनीष साहू निवासी तलाबपुरा ललितपुर के रूप में हुई है। वहीं 22 वर्षीय छात्रा भी उसी मोहल्ले की बताई जा रही है। Police के अनुसार, ललितपुर में शहर कोतवाली के तालाबपुरा मोहल्ले की रहने वाली कृतिका (22 साल) पुत्री गौरी शंकर चौबे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसने इसी साल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था।

प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया,कि वह बस स्टेशन से मेडिकल कॉलेज की तरफ आ रहा था। तभी देखा कि एक लड़का और लड़की घायल पड़े हैं। पास जाकर देखा तो पता चला कि उन्हें गोली लगी है। इस पर तुरंत एक ऑटो रोककर दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि छात्रा का उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसपी सिटी प्रीति सिंह,सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम व थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल व विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी जा पहुंचे। आनन फानन में फोरेंसिक टीम बुलाई गई। घटना स्थल से दो खोखा कारतूस व तमंचा बरामद किया गया है।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज में पहुंचे एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि युवक ने एमबीए की छात्रा को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान युवक मनीष की मौत हो गई, जबकि छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है। दोनों के बीच व्यक्तिगत कारण सामने आ रहा है। मामले में पड़ताल जारी है।

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next