
गाजियाबाद, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 के गुलधर द्वितीय में 28 नवंबर को एक युवक द्वारा आत्मMurder करने के मामले में मधुबन बापूधाम Police ने गुरुवार काे युवक की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्मMurder के लिए उकसाने की धारा मे रिपोर्ट दर्ज किया है। युवक के पिता ने बहू और उसके परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। संजयनगर सेक्टर-23 के गुलधर द्वितीय स्थित संतोष नगर में रहने वाले मनोज कुमार का कहना है कि उनके बेटे रोबिन कुमार की शादी वर्ष 2017 में थाना सिंभावली, जिला हापुड़ के गांव भरना निवासी मीनाक्षी के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा।
मनोज कुमार का आरोप है कि मीनाक्षी आए दिन झगड़ा करती थी और रोबिन को दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। बाद में उसने Trial भी दर्ज करा दिया, जिसकी सुनवाई लंबे समय से अदालत में चल रही थी। अदालत में तारीख के दौरान मीनाक्षी, उसकी बहन ज्योति, रिश्तेदार आदित्य और माता-पिता विमलेश व ओमपाल सिंह उनके बेटे को लगातार जान से मारने और एक्सीडेंट करवाने की धमकियां देते थे। इससे रोबिन काफी दबाव में रहता था और मानसिक रूप से परेशान हो चुका था। मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत आत्मMurder नहीं, बल्कि लगातार मानसिक प्रताड़ना का नतीजा है।
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि युवक की पत्नी और सास-ससुर समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए आत्मMurder के लिए उकसाने का Trial आज दर्ज कर लिया गया है।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

