सड़क किनारे घायल मिला युवक, गाेली लगने की जांच कर रही पुलिस

प्रतीकात्मक फोटो।

सीतापुर, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के सीतापुर जनपद में महोली कोतवाली क्षेत्र में नटपुरवा गांव के पास मंगलवार की देर रात एक युवक घायल अवस्था में मिला। उसके बाएं पैर से खून बह रहा था। परिजनों ने गोली लगने की आशंका जताई है। घायल युवक का जिला Hospital में उपचार

चल रहा है। Police घटना संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई है।

महोली कोतवाली प्रभारी जंग बहादुर पांडेय ने बुधवार काे बताया कि बीती रात करीब 11 बजे के बाद सिंघौड़ा गांव निवासी रंजीत को जानकारी मिली कि उनका भतीजा प्रणीत सिंह उर्फ शीबू (24) नटपुरवा टीकरी गांव मोड़ के पास घायल अवस्था में पड़ा है। ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे के

परिजनों ने देखा कि शीबू के बाएं पैर से खून बह रहा था और वह अचेतावस्था में सड़क पर पड़ा था। परिजन उसे तुरंत महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला Hospital के लिए रेफर कर दिया गया। इस सूचना की जानकारी पर पहुंची थाना Police

टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

काेतवाल ने बताया कि युवक काे गाेली लगने के मामले में एक ऑडियाे सामने आया है। उस ऑडियाे में घायल शिबू और उपेन्द्र नामक युवक के बीच कथित बातचीत हाेने का दावा किया जा रहा है। ऑडियाे काे लेकर प्रथम दृष्टया हमला और गाेली मारने की घटना संदिग्ध प्रतीत हाे रही है।

वायरल ऑडियो, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं घायल युवक भी कुछ बता नहीं रहा है और ना तो किसी के खिलाफ तहरीर मिली है। अगर घटना फर्जी निकली ताे साजिशकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / Mahesh Sharma

Leave a Comment

Read Next