
हमीरपुर, 25 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही में मंगलवार को युवक ने फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली, सूचना पर पहुंची Police ने शव का पंचनामा भरकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही निवासी गनेश (35) पुत्र महेश ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली, घटना की सूचना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची Police ने शव का पंचायतनामा भरकर Post Mortem के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक खेतिहर मजदूरी करने का काम करता था और शराब का आदी बताया जा रहा है, जबकि मृतक अपने पीछे एक पत्नी सहित एक मासूम बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गया है। हालांकि युवक द्वारा आत्मMurder करने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर आत्मMurder के कारणों की जांच कराई जा रही है।
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

