शादी से मना करने पर युवक ने की थी छात्रा की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में Murder रा

लखनऊ, 24 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में रविवार को एक छात्रा की Murder में फरार आरोपित को Police ने 12 घंटे के भीतर Arrested कर लिया है। आरोपित से पहले मृतक युवती की शादी होने वाली थी।

अपर Police उपायुक्त (एडीसीपी) दक्षिणी आर. बसंत कुमार ने सोमवार को बताया कि धर्मावतखेड़ा में प्रियांशी की गला रेतकर Murder कर दी गई थी। Police की पूछताछ में मां पूनम ने बताया कि प्रियांशी बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी। दो साल से उसकी शादी की बातचीत बीबीडी निवासी आलोक रावत से चल रही थी। इस दौरान जब उनकी लड़की को पता चला कि आलोक शराब का सेवन करता है तो उसने शादी से मना कर दिया। वह प्रियांशी से शादी पर दबाव बनाता था। कई बार घर आकर उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। रविवार को मौका पाकर आरोपित आलोक ने थर्माकोल काटने वाले कटर से प्रियांशी का गला रेतकर Murder कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपित फरार था, जिसकी Arrested ी के लिए टीम लगी थी।

एडीसीपी ने बताया कि दुलारमऊ किसान पथ अंडर पास के पास से Murder में वांछित आराेपित आलोक रावत को Arrested कर लिया गया है। उसके पास Murder में इस्तेमाल किया गया हथियार, मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। आराेपित को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।—————

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next