बारात में बैंड बजा रहे युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या

मृतक की फाइल फोटो

फर्रुखाबाद, 24 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में फर्रुखाबाद जिले के थाना जहानगंज क्षेत्र में ​रविवार देर रात को बैंड बजाने गए एक युवक को गांव के लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर सोमवार को Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अपर Police अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतोजा निवासी शकील बैंड बजाने का काम करता था। रविवार की रात वह पड़ोसी गांव हरिदास नगला में पाल परिवार के यहां आई बारात में बैंड बजाने गया था। नांच गाने के दौरान गांव के युवक शाकिर ने शकील के ऊपर एक लड़के को फेंक दिया, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी।

मृतक के भाई फिरोज खान ने आरोप लगाया कि शाकिर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शकील को बेरहमी से पीटा। उसकी दोनों पसली टूट गई और अंदरूनी गंभीर चोटें। Hospital में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित घटना के बाद फरार हो गये। फिरोज की पत्नी रूबीना ने देवर की पीट-पीटकर Murder के मामले में आरोपित शाकिर समेत अन्य लोगों के खिलाफ Trial दर्ज कराया है। एएसपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की Arrested ी के लिए टीम को लगाया गया है, ज्ल्द ही पकड़े जाएंगे।—————-

(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

Leave a Comment

Read Next