टोल टैक्स से बचने के लिए फर्जी दारोगा बन घूम रहा युवक गिरफ्तार

फर्जी उपनिरीक्षक

शाहजहांपुर,18 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद शाहजहांपुर में Police ने साेमवार देर रात काे खुटार थानाक्षेत्र से एक युवक को Arrested किया है। आरोपित की कार से Police की वर्दी भी बरामद हुई।

क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक ने मंगलवार को बताया कि थाना खुटार Police रात करीब डेढ़ बजे पूरनपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुरनपुर की तरफ से आ रही एक कार को Police कर्मियों ने रोक कर चेक करना चाहा तो कार चला रहे व्यक्ति ने खुद को Police उपनिरीक्षक बताते हुए रौब दिखाने लगा। उसकी तैनाती स्थल के बारे में पूछने पर वो व्यक्ति सक पका गया। शक होने पर Police ने कार की तलाशी ली तो Police की वर्दी कार में टंगी मिली। मोबाइल फोन चेक किए तो Police उपनिरीक्षक की वर्दी पहने हुए उसके कई फोटो, Uttar Pradesh Police की दो आईडी, जिसमे एक आईडी उपनिरिक्षक राकेश कुमार व दूसरी आईडी सिपाही रविन्द्र के नाम की तथा एक अन्य व्यक्ति की आईडी फोटो मिलीं है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मूल रूप से जनपद मथुरा का रहने वाला गौरव शर्मा है, जोकि वर्तमान समय मे खुटार में किराये पर रह रहा है।

पूछताछ में आरोपित ने Police को बताया की एक आईडी उसके पिता राकेश कुमार की तथा दूसरी आईडी उसके दोस्त रविन्द्र की है। वहीं जिस कार से वो घूम रहा था वो कार उसके एक अन्य दोस्त की है। आरोपित ने बताया कि वो अपने गांव व लोगों पर रौब दिखाने, राह चलते लोगो से वसूली करने और सफर के दौरान टोल टैक्स से बचने के लिए वर्दी का इस्तेमाल करता है।

क्षेत्राधिकारी प्रवीण ने बताया कि Police ने कार को सीज कर आराेपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में Trial दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / अमित कुमार शर्मा

Leave a Comment

Read Next