कानपुर देहात, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जनपद कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह पटाखे की आवाजों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर Murder कर दी गई। सूचना पर पहुंची Police ने शव को Post Mortem के लिए भेजा।
गजनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा गांव में रहने वाले गौरव अवस्थी (25) देर रात दीपावली का पूजन करने के बाद घर से निकल गए । दीपावली पर्व के होने के चलते देर रात निकलने पर घरवालों ने कोई आपत्ति नही जताई। जब गौरव आधी रात पर भी घर वापस नही आये तो उसको ढूंढने की शुरुआत की गई। मंगलवार सुबह 6 बजे के आस पास ग्रामीणों को गांव के बाहर सड़क पर गौरव का शव खून से लथपथ मिला। ग्रमीणों ने परिजनों और Police को सूचना दी। धीरे-धीरे घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। घटना को अंजाम देकर अज्ञात Murder रोपी फरार हो गए।
क्षेत्राधिकारी अकबरपुर संजय वर्मा ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। मौके पर स्थिति सामान्य है। किसी भी प्रकार का कोई माहौल नही बिगड़ा है।शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है।
(Crimes Of India) / अवनीश अवस्थी

