भूमि विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या

फाईल फोटो

सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर की चांदा कोतवाली अंतर्गत ढाकापुर गांव में एक युवक की बीती रात मंगलवार गला दबाकर Murder कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर Murder का आरोप लगाया है। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की बहन बबिता ने बताया कि गांव के कुछ युवक रात में भाई राजकुमार को बुलाकर अपने साथ ले गए थे। घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बाग में उनके बीच झगड़े की जानकारी मिली। बहन के अनुसार, जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरोपिताें ने भाई राजकुमार का गला दबा रखा था। परिजनों ने किसी तरह भाई को आरोपिताें से छुड़ाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा लेकर गए। वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई शिवकुमार ने बताया कि आरोपिताें के साथ उनका पुराना भूमि विवाद चल रहा है। मृतक की मां सावित्री ने Police को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गोदाम पर राशन का सामान उतारने को लेकर पूर्व में हुए विवाद के चलते विपक्षियों ने बेटे को लात-घूंसों से मारा पीट और फिर गला दबाकर जमीन पर पटक दिया। भाई और उसकी पत्नी जब राजकुमार काे बचाने के लिए दौड़े, तो आराेपित उन्हें भी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बचाव के दौरान मृतक राजकुमार की पत्नी को भी पीटने का आरोप है।

सीओ लंभुआ ने बताया कि तहरीर के आधार पर राम चन्द्र, श्याम चन्द्र, लक्की यादव और महावीर निवासी दौदापुर के विरुद्ध Trial दर्ज कर लिया गया है। विवाद काे देखते हुए गांव में Police बल तैनात किया गया है।

————–

(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

Leave a Comment

Read Next