हत्या कर भागा युवक पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

फर्मकर्मी नेकपाल का Murder रोपित अमन घटना के चार घंटे बाद ही मुठभेड़ में Arrested ।

मुरादाबाद, 06 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के मुरादाबाद में थाना मझोला Police ने मुठभेड़ में एक बदमाश काे पकड़ा है। गाेली लगने से Arrested आराेपित घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। Police ने घायल आराेपित को Hospital में भर्ती कराया है। Arrested आराेपित ने मुठभेड़ से महज पांच घंटे पहले ही लाइनपार एकता कॉलोनी प्रीतम नगर में एक युवक की Murder की थी और फरार हाे गया था।

Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे लाइनपार एकता कॉलोनी प्रीतम नगर में फर्म कर्मी नेकपाल (23) की सीने में गोली मारकर Murder कर दी गई थी। Murder का कारण दो माह पहले आराेपित द्वारा नेकपाल की बहन काे भगाने और नेकपाल के मामा की पिटाई करना बताया जा रहा है। इस Murder के मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में Police की टीमें लगी। देर रात्रि दो बजे ग्राम कंजीवाली के पीछे खदाना जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही मझाेला थाना Police ने बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका तो उन्होंने Police पर Firing कर दी। Police की जवाबी Firing में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।

एसपी नगर ने बताया कि घायल युवक की पहचान नेकपाल की Murder में नामजद आरोपित अमन पुत्र राजू के रूप में हुई। इसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस व खोका कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। जबकि दूसरा आरोपित राजा पुत्र गेंदनलाल फरार हो गया। घायल अमन को जिला Hospital में भर्ती कराया गया है।

—————–

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next