
पूर्वी चंपारण,20 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतौना गांव में गुरूवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। मृतक की पहचान गगन साह, पिता महेंद्र साह निवासी बेतौना के रूप में हुई है। वहीं Murder करने वाला उसका छोटा भाई सकल साह बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार दोनों भाइयों के बीच घरेलू विवाद को लेकर बहस हुई थी, जो देखते-देखते मारपीट और फिर जानलेवा हमले में बदल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पकड़ीदयाल के डीएसपी कुमार चंदन, थानाध्यक्ष बबन कुमार सहित Police बल मौके पर पहुंचा। Police ने शव को कब्जे में लेकर सदर Hospital मोतिहारी भेज दिया, जहां Post Mortem की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Police ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।साथ ही मुख्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि Police हर एंगल से जांच कर रही है और घटना के पीछे की वास्तविक वजह जल्द ही सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बेतौना गांव में इस घटना के बाद लोगों में भय और गम का माहौल बना हुआ है।
—————
(Crimes Of India) / आनंद कुमार

