
कानपुर, 04 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर नेत्रहीन बड़े भाई की Murder कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद Murder रोपित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची Police ने मृतक के शव को Post Mortem के लिए भेजते हुए आरोपित भाई के साथी को Arrested कर पूछताछ कर रही है।
बर्रा विश्व बैंक एच ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले कुंदन (42) अपने छोटे भाई चंदन और बहन कंचन के साथ रहता था। बहन के मुताबिक कुंदन नेत्रहीन था, जबकि छोटा भाई पेंटिंग का काम करता है। वह आए दिन अपने दोस्तों को घर बुलाकर शराब पीता था, जिसका बड़ा भाई विरोध करता था। बुधवार रात चंदन अपने दोस्त राजू चौरसिया को घर लेकर आया पहले तो दोनों ने जमकर दारू पार्टी करी। इसके बाद अपनी बहन को पीटने लगा। किसी तरह से वह उसके चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागी तो चंदन ने अपने साथी राजू के साथ मिलकर कुंदन पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया।
कुछ ही देर बाद चंदन की आवाज आनी बंद हो गई किसी अनहोनी की आशंका के चलते डरी और सहमी बहन घर की ऊपरी मंजिल पर भागकर पहुंची तो उसने पाया कि कुंदन का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। जबकि चंदन और राजू तेजी से घर से बाहर की ओर भाग रहे थे। शोर गुल सुनकर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची Police और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये और शव को Post Mortem के लिए भेज दिया है। बहन की तहरीर पर Police ने आरोपित साथी राजू को Arrested कर लिया, जबकि Murder रोपी चंदन मौके से फरार हो गया।
Police उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने गुरुवार को बताया कि Murder राेपित भाई चंदन मौके से फरार है, जबकि उसके साथी राजू को Arrested कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे भी Arrested किया जाएगा।
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

