
बिजनौर, 27 सितम्बर (Crimes Of India News) | धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में शराब के नशे में हुए पारिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया। शुक्रवार देर रात बड़े भाई ने अपने 26 वर्षीय दिव्यांग छोटे भाई मोनू सैनी की गला दबाकर Murder कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन Police ने उसे कुछ ही घंटों में Arrested कर लिया।
जानकारी के अनुसार, मोनू अपने पुश्तैनी मकान के भूतल पर रहता था जबकि बड़ा भाई रवि सैनी दूसरी मंजिल पर रहता था। मोनू अविवाहित था और दाहिने पैर से पोलियोग्रस्त होने के बावजूद टेलरिंग का काम कर गुजर-बसर करता था। वहीं आरोपी रवि हलवाई का काम करता है। बताया गया कि दोनों भाइयों में अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े होते रहते थे। शुक्रवार रात भी विवाद इतना बढ़ गया कि रवि ने गुस्से में आकर मोनू का गला दबा दिया।
शनिवार सुबह कमरे में शव मिलने पर मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की बहन आरती देवी और मौसी ममता देवी ने बताया कि दोनों भाइयों में कभी आपसी तालमेल नहीं रहा। मृतक की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। परिवार का अधिकांश हिस्सा बाहर रहकर मजदूरी करता है, जबकि आरोपी रवि ने पांच साल पहले एक पुत्री को गोद ले रखा है।
Police क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी रवि को Arrested कर लिया गया है। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि होगी। फिलहाल Police ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Crimes Of India) / नरेन्द्र

