शादी का झांसा देकर युवक ने किया शारीरिक शोषण, गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में आरोपित

लखनऊ,6 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में सुशान्त गोल्फ सिटी थाना Police टीम ने सोमवार को मिशन शक्ति 5.0 तहत एक Criminal को Arrested किया है। आरोप है कि उसने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। उसके 45 हजार रुपये हड़प लिए।

थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने पांच अक्टूबर को तहरीर दी थी। उसने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी,एल-2 अपार्टमेंट, मझिगवां टॉवर बी निवासी हरिकेश निर्मल से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। उससे 45 हजार रुपये भी हड़प लिए। अब जब उसने शादी के लिए हरिकेश पर दबाव बनाया तो अब इंकार कर ​रहा है। महिला ने उसके खिलाफ थाना में तहरीर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि Police ने आरोपित को सेवई चौराहे से Arrested किया। Arrested ी के बाद उसे न्यायालय में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / दीपक

Related posts:

CRIMEsofindia.com/terror-of-thieves-in-churudu-thefts-from-4-houses-in-one-night/"class="relpost-block-single" >

चुरुडू में चोरो का आतंक, एक रात में 4 घरो में किये चोरी

व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसा लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ट्रेन यात्रियों को धोखा देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो Arrested

Leave a Comment

Read Next