
धर्मशाला, 04 नवंबर (Crimes Of India) । जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत Police की विशेष टीम ने धर्मशाला में एक युवक को चरस और नकदी के साथ Arrested किया है। धर्मशाला Police ने गुप्त सूचना के आधार पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। Police ने आरोपी युवक को Arrested कर आगामी कार्रवाई की है। Police ने आरोपी 22 वर्षीय लक्ष्य पुत्र रशपाल सिंह, निवासी इन्दौरा वार्ड नम्बर 7, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा, को 575.01 ग्राम चरस और 27 हजार की नकदी सहित Arrested किया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था और Police की निरंतर निगरानी में था। बीती मध्य रात्रि को जब जिला कांगड़ा Police की विशेष टीम गश्त पर थी, उसी दौरान टीम को विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी हाल ही में चरस की बड़ी खेप लेकर धर्मशाला क्षेत्र में आया है और अपने एक मित्र के रिहायशी क्वार्टर बड़ोल धर्मशाला में ठहरा हुआ है।
सूचना की पुष्टि के पश्चात Police की विशेष टीम ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 575.01 ग्राम चरस तथा 27 हजार नकद बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज के आगामी कार्रवाई की है।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

