पांवटा साहिब में चरस के साथ युवक गिरफ्तार

52ग्राम चरस के साथ पोंटा क्षेत्र निवासी Arrested

नाहन, 10 नवंबर (Crimes Of India) । सिरमौर जिला Police नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुरुवाला थाना Police टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को चरस सहित Arrested किया है।

पांवटा साहिब उपमण्डल के तहत Police थाना पुरुवाला की टीम मादक पदार्थों की रोकथाम और ट्रैफिक जांच के लिए गोरखुवाला, डांडा पागर और अंबोया क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान जब टीम राजपुर बाजार के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति पर Police को शक हुआ। Police ने जब उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके दाहिने हाथ में उठाए हुए कैरी बैग से एक पॉलीथिन बरामद हुई। पॉलीथिन के अंदर बतीनुमा काला पदार्थ पाया गया, जिसका वजन 52 ग्राम निकला। जांच में पुष्टि हुई कि वह पदार्थ चरस है।

आरोपी की पहचान रजत शर्मा पुत्र खतरी राम निवासी बनौर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। Police ने आरोपी के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिरमौर Police ने कहा है कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Police ने युवाओं से भी अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।

—————

(Crimes Of India) / जितेंद्र ठाकुर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/cheating-of-thousands-on-the-pretext-of-business-and-marketing-on-e-platform/"class="relpost-block-single" >

ई प्लेटफार्म पर बिजनस और मार्केटिंग का झांसा देकर हजारों की ठगी

पारिवारिक कलह के चलते दंपति ने फांसी लगाकर की आत्मMurder

जींद : घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव

Leave a Comment

Read Next