औरैया में 1.50 लाख के विस्फोटक संग युवक गिरफ्तार

फोटो

औरैया, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । दिवाली त्योहार को देखते हुए जिले में पटाखों के अवैध निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को बेला थाना Police और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एक युवक को Arrested किया। उसके पास से 1.50 लाख रुपये के विस्फोटक बरामद हुए।

बेला थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने पत्रकारों को बताया कि सूचना के आधार पर बेला थाना क्षेत्र के छोटी मील के पीछे स्थित एक गोदाम पर छापा मारा गया। आरोपित सुमित सक्सेना को अवैध पटाखे और बारूद बेचते हुए Arrested किया गया। उसके कब्जे से 9 डिब्बों में भरा कुल 134 किलोग्राम अवैध पटाखा बारूद बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1.50 लाख है। Police ने उसके खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।—————

(Crimes Of India) कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/up-stf-arrested-priyanka-who-was-absconding-for-six-years-and-had-a-reward-of-rs-50/"class="relpost-block-single" >

यूपी एसटीएफ ने छह साल से फरार 50 हजार की इनामी प्रियंका काे लखनऊ से किया Arrested

Police की गतिविधियाें की जानकारी खनन माफियाओं को देने वाले लोकेटर गैंग के पांच Criminal Arrested

फर्जी निकली सोशल मीडिया में वायरल हुई ड्रोन से संबंधित खबर

Leave a Comment

Read Next