जींद में हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में नशा तस्कर।

जींद, 27 नवंबर (Crimes Of India) । गांव खेड़ा खेमावती के निकट सीआईए स्टाफ सफीदों ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 11.22 ग्राम हेरोइन को बरामद किया है। सदर थाना सफीदों Police आरोपित के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police आरोपित से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

सीआईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती के सती माता रोड पर व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर Police ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हालात में खड़े युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 11.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Police पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान सफीदों निवासी दीपक के रूप में हुई। सदर थाना सफीदों Police ने दीपक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police दीपक से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है कि वह नशा कहां से लाया।

गुरूवार को एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि जींद Police नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वाले को किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/nepali-arrested-with-eight-kilos-of-hashish-in-manikaran/"class="relpost-block-single" >

मणिकर्ण में आठ किलो चरस के साथ नेपाली Arrested

7.80 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ दो नाइजीरियन Arrested

Hospital में महिला की लॉकेट चोरी करने वाला आरोपित 24 घंटे में Arrested

Leave a Comment

Read Next