कट्टा के साथ गिरफ्तार युवक को जेल

सिलीगुड़ी, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बागडोगरा थाने की Police ने देसी कट्टा के साथ Arrested युवक रोबी उरांव (20) को शुक्रवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया। यहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपित युवक को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया। बागडोगरा थाने की Police ने आरोपित युवक को गुरुवार देर रात बागडोगरा के पास सिंगीझोरा चाय बागान के सामने से Arrested किया था। सूत्रों के अनुसार, रोबी पिछले हफ्ते जेल से रिहा हुआ था। जेल से बाहर आते ही उसने हथियारों का धंधा शुरू कर दिया। जैसे ही यह खबर बागडोगरा थाने तक पहुंची, सादे कपड़ों में तैनात Police ने गुरुवार रात बागडोगरा-नक्सलबाड़ी मार्ग पर सिंगीझोरा चाय बागान के सामने से रोबी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित Bihar के मुंगेर से हथियार लेकर बागडोगरा में बेचने के लिए लाया था। हालांकि, Police इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल था।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Leave a Comment

Read Next