
सूरत, 24 नवंबर (Crimes Of India) । सूरत के लिंबायत Police स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने चार मंजिला Police स्टेशन की छत से कूदकर आत्मMurder कर ली। Police स्टेशन के कंपाउंड में गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार वह आज किसी शिकायत या आवेदन के लिए Police स्टेशन आया था, लेकिन थोड़ी देर बाद वह अचानक इमारत की छत पर पहुंच गया और वहां से कूद गया।
युवक के शव को पोस्टमोर्टम के लिए श्मीमेर Hospital भेज दिया गया है। लिंबायत Police युवक की पहचान और उसके परिवार का पता लगाने में जुटी हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी Police स्टेशन पहुंच चुके हैं और आगे की जांच जारी है।
—————
(Crimes Of India) / यजुवेंद्र दुबे

