मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या, तीन अन्य ने खाया जहरीला पदार्थ

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, 21 नवंबर (Crimes Of India) । खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले एक कुक ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को पंखे से फंदा लगा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला Hospital में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर 39 Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार पुत्र गौरव राम निवासी उत्तराखंड ईश्वर गेट खोड़ा कॉलोनी उम्र 35 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसको पंकज नामक व्यक्ति ने उपचार के लिए नोएडा की जिला Hospital में भर्ती करवाया ,जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान Police को पता चला है कि वह उत्तराखंड का रहने वाला था तथा नोएडा में किसी के यहा कुक का काम करता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में जनपद गाजियाबाद की खोड़ा Police द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गांव में रहने वाले राजकुमार पुत्र हरीश उम्र 45 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बृहस्पतिवार की रात को अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला Hospital में भर्ती करवाया गया, वहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग Hospital में रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अंजलि पुत्री सोनी ने बीती रात को अज्ञात कारण से अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला Hospital में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग Hospital में रेफर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली सोनम शर्मा पत्नी सुमित शर्मा उम्र 25 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग Hospital में रेफर किया। गया है। उन्होंने बताया कि Police मामले की जांच कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next