
गौतमबुद्ध नगर, 4 नवंबर (Crimes Of India) । जारचा थाना में एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर माैत हाे गई। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन Murder की धारा में Trial दर्ज किया गया है। Police मामले की जांच कर रही है।
थाना जारचा प्रभारी ने मंगलवार काे बताया कि हरीश कुमार शर्मा ने बीती रात साेमवार काे थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया गया है कि पंकज शर्मा अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर छोलस गांव स्थित अपने खेत से धान की फसल से धान निकालने के लिए गए थे। उनका छोटा भाई शिवम भी साथ था। वहां पर उसकी चार लोगों से की कहासुनी हो गई, जिनके नाम सितारुद्दीन, गुलफाम, रिजवान और जलालुद्दीन हैं। उनके अनुसार जो ट्रैक्टर पंकज लेकर गया था, वह दूसरे ट्रैक्टर से टोचन करके खींचने पर स्टार्ट होता है। पंकज के ट्रैक्टर पर सितारुद्दीन, गुलफाम आदि बैठ गए तथा दूसरे ट्रैक्टर पर रिजवान आदि बैठ के पंकज के ट्रैक्टर को टोचन लगाकर स्टार्ट करने के लगे। पीड़ित के अनुसार उनके भाई शिवम ने उनको मना किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। इसके बावजूद भी ट्रैक्टर में टोचन लगना शुरू कर दिया और वहां खड़ा उनका भतीजा पंकज ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चारों आरोपित मौके से भाग गए। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की धारा 105 के तहत Trial दर्ज कर आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी गई है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

