जींद में गोली लगने से युवक की मौत

मृतक सौरभ का फाइल फोटो।

छह पर Murder का मामला दर्ज

जींद, 9 नवंबर (Crimes Of India) । हरियाणा के जींद जिले के जैजैवंती गांव के निकट कार में संदिग्ध हालात में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। जुलाना थाना Police ने मृतक के पिता की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ Murder , शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गांव बुपनिया (झज्जर) निवासी 17 वर्षीय शुभम गांव के ही अपने चार दोस्तों के साथ जींद विवाह समारोह में शामिल होने आया हुआ था। रविवार देर शाम को चारों कार में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जुलाना खंड के गांव जैजैवंती के निकट गाड़ी में संदिग्ध हालात में गोली चल गई। जिसमें सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सौरभ को पीजीआई रोहतक ले गए। जहां पर उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना Police मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के पिता गांव बुपनिया निवासी जितेंद्र ने Police को बताया कि सौरभ अपने चार दोस्तों के साथ विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गया था। शनिवार रात को गांव के जयभगवान ने उसे सूचना दी कि पीजीआई रोहतक पहुंचो, शुभम को गोली लगी है। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसके बेटे शुभम की मौत हो चुकी थी। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके बेटे की Murder षड्यंत्र के तहत की गई है। रविवार को जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि मृतक के पिता जितेंद्र की शिकायत पर गांव बपुनिया निवासी जयभगवान, बिट्टू, निशांत, राहुल, मनजीत, भोलू, के खिलाफ Murder शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/big-police-action-in-jaipur-327-criminals-arrested-in-one-day/"class="relpost-block-single" >

जयपुर में Police की बड़ी कार्रवाई: एक दिन में 327 Criminal Arrested

पथराव और Firing में एक और आरोपित Arrested

कन्नौज: दावत-ए-वलीमा में लेग पीस मांगना बना जानलेवा, पीट पीट कर मार डाला

Leave a Comment

Read Next