रायगढ़ : खेत में बिछाए बिजली के तार से युवक की मौत

करेंट की चपेट में आए मनोज पटेल

रायगढ़, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेलमा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ खेत में फसल की सुरक्षा के लिए बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक मनोज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 6 बजे मनोज पटेल अपने काम से लौट रहे थे और गांव के ही किसान मनोहर नायक के खेत के पास शौच के लिए गए। मनोहर नायक ने जंगली जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर बिजली के नंगे तार बिछा रखे थे।

अंधेरे के कारण मनोज पटेल इन करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तमनार Police तत्काल मौके पर पहुंची और खेत में बिछाए गए बिजली के तार को जब्त कर लिया है। रविवार काे Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किसान मनोहर नायक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Related posts:

CRIMEsofindia.com/laborers-three-fingers-cut-off-after-falling-in-machine-report-on-three-including-factory-owner/"class="relpost-block-single" >

मशीन में आकर मजदूर की तीन अंगुलियां कटीं, कारखाना मालिक समेत तीन पर रिपोर्ट

शादी समारोह में आए युवक की कार का कांच फोड़ आभूषण व नकदी चोरी

ट्रांसफार्मर की आड़ में की जा रही थी नशे की तस्करी

Leave a Comment

Read Next