सुलतानपुर : सड़क हादसे में युवक की मौत

फाईल फोटो

सुलतानपुर, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर महाराणा प्रताप इंटर कालेज के पास सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज Police चौकी के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया । मृतक की पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भदा निवासी उमेश मौर्या पुत्र स्व. पंचम मौर्या के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

मृतक के भाई राजेश मौर्या ने बताया कि उमेश ड्यूटी से घर लौटा था और जब सब सो गए तो बाइक से निकला था। संभवतः वह प्रतापगढ़ के कोड़री मदाफरपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। उमेश अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसका एक दो वर्षीय पुत्र है। प्रतापगंज Police चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। Police दुर्घटना करने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। परिजनों की तहरीर और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

Leave a Comment

Read Next